UPPSC- PCS 2020 | UP PCS 2020 | ONLINE Batch | ऑनलाइन तैयारी | UPPCS- Live Batch Register Yourself -
प्रिय अभ्यर्थियों !
सर्वप्रथम आप लोगों का धन्यवाद! जो आप हमारे पिछले ऑनलाइन कक्षा कार्यक्रम,जो कि 3 फरवरी 2020 को लांच किया गया था,उससे आप इतनी बड़ी संख्या में जुड़े। साथ ही 2019 में आयोजित उत्तर प्रदेश लोकसेवा के प्रारम्भिक परीक्षा के पेपर में हमारे अध्ययन के तरीके और नोट्स को लेकर आप लोगों ने शानदार फीडबैक दिया।
इसलिए हम पुनः एक नए बैच के साथ उत्तरप्रदेश पीसीएस प्रारम्भिक परीक्षा-2020 के लिए ऑनलाइन कक्षाएं लेकर आ रहे हैं। हमारा यह दूसरा बैच 26 फरवरी 2020 से सुबह 7.15 बजे शुरू होगा।
आप सभी अपनी तैयारी के लिए तत्पर हो गए होंगे। जीएस वर्ल्ड भी आपकी इस तैयारी में शामिल होना चाहता है और साथ ही हम एक संस्थान के तौर पर आपके स्टडी टेबल पर ही आपके साथी बनना चाहते हैं। इसी वजह से आपके लिए जीएस वर्ल्ड उत्तरप्रदेश पीसीएस प्रारम्भिक परीक्षा-2020 हेतु live Class Programme ला रहा है। ऐसे दौर में जब हर साल uppcs परीक्षा के प्रारूप में परिवर्तन हो रहा है, इस परीक्षा का अब आयोजन संघ लोक सेवा के तर्ज पर किया जा रहा है। ऐसे वक्त में यह कोर्स आपको इन परिवर्तनों के अनुरूप खुद को तैयार करने का मौका देगा।
Register Yourself -
GS WORLD UPPCS PRE LIVE CLASSES PROGRAMM - 2020
प्रिय अभ्यर्थियों,
सर्वप्रथम आप लोगों का धन्यवाद! जो आप हमारे पिछले ऑनलाइन कक्षा कार्यक्रम से इतनी बड़ी संख्या में जुड़े और 2019 में आयोजित उत्तर प्रदेश लोकसेवा के प्रारम्भिक परीक्षा के पेपर में हमारे अध्ययन के तरीके और नोट्स को लेकर आप लोगों ने बहुत अच्छा फीडबैक दिया।इसने हमे पुनः एक नए जोश के साथ उत्तरप्रदेश पीसीएस प्रारम्भिक परीक्षा-2020 के लिए ऑनलाइन कक्षाएं लेकर आ रहे हैं।
आप सभी अपनी तैयारी के लिए तत्पर हो गए होंगे। GS WORLD भी आपकी इस तैयारी में शामिल होना चाहता है और साथ ही हम एक संस्थान के तौर पर आपके स्टडी टेबल पर ही आपके साथी बनना चाहते हैं।इसी वजह से आपके लिए
GS WORLD उत्तरप्रदेश पीसीएस प्रारम्भिक परीक्षा-2020 हेतु live Class Programm ला रहा है।
इस कार्यक्रम को लाने के चार प्रमुख कारण हैं :
1- पिछले वर्ष से प्रारम्भिक परीक्षा में गलत प्रश्नों के लिए नकारात्मक अंक (negative marking) भी दिए जाने लगे हैं।ऐसे में प्रश्नों के सभी पहलुओं को समझने और अधिक से अधिक प्रश्नों को सही करने में हमारा ये कार्यक्रम आपके लिए लाभदायक होगा।
2- पिछले दो वर्षों से सहायक वन संरक्षक की वैकेंसी भी इसमे जोड़ी गयी हैं , जिससे पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी तथा सामान्य विज्ञान के प्रश्नों की संख्या बढ़ी है।ऐसे प्रश्नों की तैयारी मात्र पाठ्य-पुस्तकों से ही नही हो पाती है।इस समस्या को दूर करने के लिए ही हमारा ये कार्यक्रम लाया गया है।
3- वर्ष 2018 से मुख्य परीक्षा का पैटर्न संघ लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा की तर्ज पर हो जाने से वर्षों में प्रारम्भिक परीक्षा के स्तर में बदलाव आना लाजमी था और इस बदलाव ने गुणवत्तापूर्ण अध्यापन को अवश्यम्भावी बना दिया है।हमारे अनुभवी शिक्षक आपको सभी बदलावों से अभी से आपको तैयार कर आपकी सफलता सुनिश्चित करना चाहते हैं।
4- इस परीक्षा को देने वाले कई अभ्यर्थी किसी न किसी जॉब में व्यस्त होते हैं ऐसे में उनके लिए कोचिंग में जाकर ऑफलाइन कक्षाएं लेना सम्भव नही हो पाता , दूसरे ऐसे अभ्यर्थी भी होते हैं जिन्होंने काफी समय पहले कक्षाएं तो ली होती हैं किंतु अब नए पैटर्न पर फिर से एक रिवीजन चाहते हैं किंतु ऑफलाइन कक्षाएं नही लेना चाहते।ऐसे में उनके सभी हितों को पूरा करने हेतु ये कक्षाएं लाभदायक सिद्ध होंगी।
कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं :
1- यह कार्यक्रम हमारे शिक्षकों के साथ live interaction पर आधारित होगा।
2- इस कार्यक्रम के माध्यम से हम आपके सामान्य अध्ययन के सभी विषयों/टॉपिक को ''Test & Text " पद्धति से कवर कराए जाएंगे।
3-पहली बार किसी ऑनलाइन क्लास प्रोग्राम में आपको सम्बंधित पाठ्य-सामग्री पीडीएफ के स्थान पर प्रिंटेड नोट्स के रूप में कोरियर से आपके घर तक पहुंचाई जाएगी और इसके लिए संस्थान आपसे फीस में कोई भी अतिरिक्त शुल्क नही लेगा।
4- इस कार्यक्रम में आपको करेंट अफेयर्स विशेष कक्षाएं भी करवाई जायेंगी, जिससे आपका समसामयिक भाग भी पूरी तरह कवर हो सकेगा।
5- इस कार्यक्रम में यूपी स्पेशल की भी कक्षाएं आयोजित होंगी जिससे आपको इसके लिए अन्य प्रयास नही करने होंगे।
कैसे जुड़े हमारे इस कोर्स से?
1- आप हमारी एप्प को डाउनलोड कर login करने के बाद इस कार्यक्रम में स्वयं को रजिस्टर कर इस कार्यक्रम से जुड़ सकते हैं।
2- आप हमारे इस कार्यक्रम से जुड़े सभी शिक्षकों की डेमो वीडियो को हमारे यूट्यूब चैनल पर तथा हमारी एप्प पर देख सकते हैं।
3- आप इस कार्यक्रम की अधिक जानकारी हमारे तकनीकी प्रमुख अरुण पंडित से 9560892979 से तथा हमारे whats app group से जुड़कर प्राप्त कर सकते हैं।(whatsapp no.9654349902)
आरंभ : 3 फ़रवरी 2020
for download PDF
#GS World IAS
👉 Email : gsworldias@gmail.com
👉 Facebook :
👉 टेलीग्राम :
👉 वेबसाइट :
👉 व्हाट्सप्प : 9654349902
👉 Call : 01127658013, 7042772062 prelims

0 Comments