Advertisement

हादसा - अनियंत्रित हाइवा घुसी घर मे || Uncontrolled hyvae enter the house ||

हादसा - अनियंत्रित हाइवा घुसी घर मे || Uncontrolled hyvae enter the house || पंडरिया से महज 2 किलोमीटर दूर पंडरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तेंदुआडीह में बुधवार की दरम्यानी रात 9 बजे तेंदुआ डीह की ओर गन्ने से भरी आ रही ट्रेक्टर व पंडरिया से लोरमी की ओर जा रही हाइवा बस ट्रैक्टर को ठोकर मारते हुए अनियंत्रित होकर घर मे जा घुसी , जहां घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना पंडरिया स्थानीय पुलिस को दी पंडरिया पुलिस मौके पर पहुँच स्थल निरीक्षण कर सुबह बस को निकाले जाने की बात कही वही जानकारी के मुताबिक घर मे 10 सदस्य मौजूद थे जहां एक बुजुर्ग महिला बेना बाई उम्र 70 वर्ष ग्राम तेंदुआ डीह की रहने वाली है बताया जा रहा है कि सभी सदस्य घर मे बाते कर रहे थे तभी अचानक हाइवा बस घर मे आ घुसी जिसके बाद बुजुर्ग महिला को तत्काल ग्रामीणों की मदद से पंडरिया स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया जहां चिकित्सकों ने बुजुर्ग महिला को बिलासपुर रिफर कर दिया बताया जा रहा है कि महिला की हालत काफी नाजुक बनी हुई है वही घटना के दौरान 3 मवेशी भी हाइवा बस की चपेट में आ चुके थे जहां तत्काल मवेशियों को सुरक्षित ढंग से निकाला जा चुका है अभी पुलिस घटना की जांच का कार्यवाही कर रही है।

house

Post a Comment

0 Comments